जबरदस्ती विवाह करने के लिए मजबूर करना

सर मेरे भाई की शादी आज से 6 महीने पहले तय हुई थी उसके उपरांत शादी के 1 महीने पहले हमें पता चला की लड़की का बोलचाल व्यवहार और पारिवारिक बोलचाल ठीक नहीं है यह सब बात है लड़की ने खुद मेरे भाई को फोन पर बोला है और यही बात उसने मेरी मम्मी को भी फोन पर बताएं जिससे मेरे भाई ने इस शादी से विवाह करने का फैसला तोड़ दिया और जब यह सारी बातें हमने लड़की के परिवार वालों को बताएं तो वह हम पर झूठा धोखाधड़ी का और दहेज प्रथा का झूठा केस लगा रहे हैं और गलत अपराध भी लगा रहे हैं जिससे मेरा भाई घर छोड़कर चला गया है और वह घबराया हुआ है कि उसके साथ जबरदस्ती से विवाह किया जाएगा ऐसा होने पर हमने पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी परंतु हमारे निकट के थाने ने उसे ऑनलाइन एप्लीकेशन को मान्य नहीं किया और हम पर ही जबरदस्ती और धमकाने का आरोप लगाते हुए एक झूठा समझौता नाम हस्ताक्षर कर लिया जिसमें मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के साइन नहीं है किंतु मेरे पिता को डरा धमका कर जेल की जाने की धमकी देकर उसे पर साइन करवा लिए हैं अब हमें क्या करना चाहिए सर मेरा परिवार घर छोड़ कर जाने के लिए मजबूर हो गया है कृपया मेरी मदद करें