Complaint case Trial

मेरे चचेरे ताऊ ने मेरे व मेरे परिजनों के खिलाफ एक झूठा परिवाद संख्या १५/२०१४ धारा ३०७,५०४,५०६ दाखिल किया है जिसका ट्रायल चल रहा है | ताऊ ने सी आर पी सी २०२ के अंतर्गत रेडियोलाजिस्ट डॉक्टर के बयान नहीं करवाए थे अब उस डॉक्टर को ट्रायल में गवाही के लिए बुलाया है डॉक्टर से कौन कौन से प्रश्न पूछने चाहिये | मेडिकल में तीन चोटे दर्शित है जोकि डॉक्टर ने इंजरी बतायी है जिनका कभी कोई कही पर इलाज नहीं करवाया है , किसी पुलिस थाने में सुचना नहीं दी गयी है ईलाज के प्रपत्र व डिस्चार्ज प्रपत्र पत्रावली पर दाखिल नहीं है चिकित्सीय परीक्षण दाखिल है | मेरी आर्थिक हालत सही नहीं है , मैने इस प्रकरण की मा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली शिकायत की थी जिसके बाद सी बी सी आई डी उत्तर प्रदेश ने जांच की थी जिसमे ये मुकदमा झूठा पाया है