मैने दि. 18.12.19 को रेलवे ग्रुप डी से त्यागपत्र दिया। दि. 1.1.20 को दूसरी नौकरी ज्वाइन कर ली।
दि. 8.1.20 को रेलवे नियोक्ता प्राधिकारी का आदेश आया जिसके अनुसार आपके द्वारा दिए गए त्यागपत्र के आवेदन दिनांकित 18.12.19 विचारोपरांत दिनांक 18.12.19 से स्वीकृत किया जाता है।
त्यागपत्र स्वीकृति क्या होगी
आदेश दिनांकित 8.1.20 जारी होने से पहले दिनांक 1.1.20 को दूसरी नौकरी ज्वाइन सही है।
क्या मुझे भविष्य में इसको लेकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।