कॉमन स्पेस
मीरा रोड़ , थाणे महाराष्ट्र ,में एक बिल्डिंग के 6 फ्लोर पर दो फ्लैट हैं,703 ओर 704, दोनों फ्लैट के बीच में एक कॉमन 300sq feet का स्पेस (टैरिस) उस स्पेस का जिक्र ऑन रिकॉर्ड किसी भी फ्लैट में 703/704
नहीं है ,पर 703 वाला अपना हक जाता रहा है, जब की 703 वाले ने वसीयत कराई है,जबकि 704 वाले ने रजिस्ट्री कर वाई हैं।अब 703 वाले पुरानी रजिस्ट्री ओर पेपर दिखाया बिना ,केवल हाउस टैक्स की रशीद और शेयर सर्टिफिकेट के आधार पर किसी दूसरे को वो टेरेस दिखा के सेल के दिया। इस में क्या करना चाहिए,ओर कैसे,क्या उस सेल रजिस्ट्री को कैंसल करवाया जा सकता है?