Regarding experience letter and Relieving letter

सभी को नमस्कार! मैं एक प्राइवेट संस्थान में कार्यरत था जिसमें मैने 6 जनवरी 2025 को त्यागपत्र दिया एक महीने की नोटिस पूरा करूंगा उसके साथ पर कंपनी की तरफ से 2 महीने की नोटिस अवधि पूरा करने को बोला गया जो 6 मार्च हो रही थी, कंपनी से अनुरोध करने पर मेरा अंतिम कार्यदिवस 28 फरवरी 2025 कर दिया गया और 28 फरवरी से 6 मार्च 2025 का 6 दिन का पैसा फुल एंड फाइनल सेटलमेंट से ले लिया जाएगा ऐसा बोला गया..हम इस बात से सहमत थे। लेकिन मेरा इंक्रीमेंट अगस्त में हुआ था जो जनवरी में होना था उसका एरियर मुझे दिया गया अब कंपनी की तरफ से बोला गया कि आप नौकरी छोड़ रहे है तो मैं आपका एरियर फुल एंड फाइनल सेटलमेंट से वापस ले लूंगा…इस तरह से कंपनी मेरा मानसिक उत्पीड़न करने लगी इसलिए मैने तुरंत नौकरी छोड़ दी।अब कंपनी मुझे अनुभव पत्र और रिलीविंग लेटर नहीं दे रही मुझे क्या करना चाहिए। ये सब मेरे पास लिखित में मेल पे है।