तहसील राजस्व एवं कनिष्ठ लेखाकार भर्ती परीक्षा 2023

मैं शारीरिक रूप सें असक्षम व्यक्ति (PH) हूँ। और मेरा 45%. विकलांगता का प्रमाण पत्र चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राज, सरकार द्वारा बना हुआ है तथा सरकार की योजनाओ एवं नियमों के तहत मुझे दिव्यांगता से सबन्धित लाभ भी मिल रहा है। मैं कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखागर भर्ती 2023 में सम्मिलित हुआ कोषागार एवं लेखा विभाग द्वारा 27 जून 2024 को परीक्षा में अंतरिम रूप से दिव्यांग (चलन निशक्तता) श्रेणी हेतू सफल घोषित करते हुए दस्तावेज सत्यापन करवाया लेकिन उक्त विभाग द्वारा 18 oct 2024 को sms medical college में बोर्ड द्वारा चिकित्सा जांच करवाई गई फाइनल मेरिट लिस्ट में मेरा रोल नंबर नहीं था, फिजिकल हैंडिकैप्ड कैटेगरी में मेरा कट ऑफ से 34 नंबर ज्यादा है, मेरे को प्रोविजनल लिस्ट में रखा गया है डिपार्टमेंट में जाकर पता किया तो उन्होंने कहा कि आपको दिव्यांग श्रेणी में अपात्र माना गया है उचित मार्गदर्शन देवे