पत्नी झूठे मुकदमे में फसा रही है।
मेरी शादी को लगभग 11 वर्ष हो गए हैं जिससे मेरी दो पुत्रियाँ एक 9 एवं दूसरी 6 वर्ष की हैं। मेरी पत्नी शुरू से ही झगड़ालू किस्म की रही है, कभी मेरा कहना नही मानती थी। वो सिर्फ अपने मां बाप और बहनोइयो की सुनती है। उसका कोई भाई नही है सिर्फ 4 बहने ही हैं। कभी भी मेरे घर वो लगातार 2 महीने से उपर नही रही, उसका जीजा मेरे घर पर जब कोई नही रहता था तब वो आकर मेरी पत्नी को अपने साथ लेकर चला जाता था। जब मैं इस बात का विरोध करता तो मुझे मेरी पत्नी, सास और उसकी बहन के द्वारा दहेज केश मे फँसाने की धमकी दी जाती थी। फिर मैं कुछ दिन बितने के बाद ससुराल जाकर किसी तरह मान मनौवल कर के अपनी पत्नी को वापस ले आता था। उस समय मेरी दो बहने भी थी मुझे डर था कि अगर इन लोगो ने झूठे केश में फँसाया तो मैं अपनी बहनो की शादी ठीक से नहीं पाऊंगा। किसी तरह मैंने 7 साल निकाल लिए और अपनी बहनो की शादी भी अच्छे घर मे कर दी। लेकिन अब समष्या ये है की मेरी दो बेटियों का क्या होगा उनकी जिंदगी वो बर्बाद कर रही है। कई बार तो ऐसा भी हुआ है की वो बेटियों को भी छोड़कर चली जाती थी। बड़ी बेटी 8 महीने की थी तब वो उसे मेरे घर छोड़कर चली गई और लगभग 4 महीने मायके में रही। वही हाल छोटी वाली के साथ भी किया। वो बच्चियों से जरा भी प्यार नही करती अब 1 सितंबर 2024 को जब मैं घर नही था तब उसकी मा बाप और जीजा आये और मेरी पत्नी बच्चों को लेकर चली गई। अगले 8 नवंबर को मेरे यहाँ मुकदमे की सम्मन आ गई धारा 144 BNS की, 173(4) की सुनवाई चल रही है उसकी कोर्ट में। कृपया सही मार्ग दिखाएँ।