अनुबंध में लिखित राशि से अधिक वसूलने एवं समय से कब्जा ना देने पर
मेरे पापा ने दिनांक 22.08.2022 को अपने प्लॉट पर भवन निर्माण के लिए एक ठेकेदार से अनुबंध किया था, जिसके अनुसार ठेकेदार को 15 महीने के भीतर भवन निर्माण कार्य पूरा करके सौंपना था लेकिन आज तक उसने भवन निर्माण का कार्य पूरा नही किया है और जितना कार्य अभी हुआ है, वो अनुबंध के अनुसार नही है और अभी से ही प्लास्टर झड़ने और पूरी बिल्डिंग में सीलन आ गई है। और जब हमने उससे कहा कि जल्द ही हमारा घर का पूर्ण निर्माण कार्य खत्म करके हमे सौंप दे वरना हम लोगो को कानून का सहारा लेना पड़ेगा तो अब धमकी भी दे रहा है कि जो करना है कर लो। हमारे बाद भी बहुत वकील है और यह हमारा रोज का काम है। क्या करे कुछ समझ नहीं आ रहा। कृपया करके मार्गदर्शन करे कि कहां और कैसे इसकी शिकायत करे।