लड़की वालो द्वारा जबरन शादी का दबाव

सर मेरे छोटे भाई की सगाई वाराणसी तय हुई है , विवाह तारीख नवंबर अंत में रखी गई थी, लेकिन भाई ने शादी से अब मना कर दिया है। पूछने पर उसने बताया की लड़की किसी लड़के से देर रात 1-2 बजे तक बाते करती हैं और पूछने पर बोलती है उससे आप को कोई मतलब नही, और इस बारे में उसके घर वालो को भी मालूम है, इसके आलावा लड़की पोस्ट ग्रेजुएट है जबकि मेरा भाई अभी ग्रेजुशन 2 ईयर में पढ़ाई कर रहा है , इसके अलावा पारिवारिक रूप से भी काफी मतभेद है, हम लोगो ने सितंबर माह में ही शादी से मना कर दिया था फिर भी वो लोग जबरन शादी का दबाव बना रहे है, और कानूनी कारवाही की धमकी देते हुए सारे फैमिली मेंबर को फसाने को बोल रहे है,, जबकि लड़की के पिता जी और मामा जी सगाई का खर्चा वापस करके स्वयं सगाई तोड़ने की बात बोल चुके है जिसे हम लोग देने को तैयार भी है ,लेकिन अब वो शादी का दबाव डाल रहे है कानूनी मार्गदर्शन करे।