Pita ki sampati me putri ka hak
मैं शादीशुदा हिंदू महिला हूं 45 वर्ष
, मेरे स्वर्गीय दादा जी जी को अपने ससुराल में 1990 में 30 बीघा जमीन मिली, उस 30 बीघा जमीन को मेरे दादा जी ने मेरे पिता जी को वर्ष 2005 में दिए, मेरे पिताजी 2013 में उस जमीन को मेरे 3 भाइयों और मेरी माता तथा खुद में कुल 5 बराबर हिस्सों में बांट लिया, मुझे कुछ भी नहीं दिया, 2024 में मेरे पिताजी का देहांत हो गया
तो क्या उस जमीन से मैं अपना हिस्सा मांग सकती हूं, यदि हां तो मुझे अपना हिस्सा प्राप्त करने के लिए क्या क्या करना होगा