Concerned about my eligibility for nclobc in upsc

मैं एक सिविल सेवा महिला अभ्यर्थी हूं। मैं ओबीसी श्रेणी के अंतर्गत आती हूं। मैं सिविल सेवा परीक्षा में नॉन क्रीमी लेयर पात्रता को लेकर असमंजस में हूं।मेरे माता पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ है जिसके कारण मैं अपने सभी खर्चों के लिए अपने भाई पर निर्भर हूं जोकि विदेश में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है मेरे भाई एनआरआई हैं और उनकी आय पर भारत में कोई कर नहीं लगता है यहां यह भी उल्लेखनीय है की मैं अल्पसंख्यक वर्ग से आती हूं। मैने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में आवेदन दिया था जिसमे मैने अज्ञानवश अपनी जाति जनरल कैटेगरी में डाल दी परंतु उस वर्ष मैं परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकी । फिर मैंने 2023 सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन दिया और पुनः अपनी जाति जनरल कैटेगरी में डाल दी और परीक्षा में सम्मिलित हो गई परंतु प्रारंभिक परीक्षा पास नहीं कर सकी । फिर मैंने 2024 में आवेदन किया और इस बार मुझे अपनी जाति का ज्ञान होने पर मैने आय प्रमाण पत्र बनवाया जिसमे मैने अन्य स्रोतों से आय 360000 लिखा तत्पश्चात मैने एनसीएल ओबीसी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन दिया और सर्टिफिकेट प्राप्त होने पर मैने upsc सिविल सेवा परीक्षा में आवेदन देते समय इस सर्टिफिकेट को संलग्न किया परंतु इस प्रयास में भी असफलता मिली । मेरा प्रश्न ये है की मुझसे जो अज्ञानवश भूल हुई तथा आने वाले वर्ष में मैं एनसीएल ओबीसी के लिए पात्रता रखती हूं या नहीं अगर हां तो मैं आय प्रमाण पत्र मे वार्षिक आय के स्थान पर क्या भरू जबकि मेरे माता पिता की कोई आय नहीं है। कृपया कर मेरा मार्गदर्शन करें यहां यह भी उल्लेखनीय है की मेरे भाई की वार्षिक आय वर्ष 2023-24 हेतु 960000 रुपए है ।