Job termination

सर नमस्कार, मेरा नाम अक्षय है में दिल्ली का रहने वाला हुँ सर में का Delhi building construction worker welfare board ka कर्मचारी था पिछले साल 30 नवंबर को हमारा कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा था जिसकी सुचना हमें ईमेल में माधयम से प्राप्त हुई | हम लोग बहुत ही ज्यादा परेशान हो गए थे एक दिन हमारा एक साथी हमें मनीष सीसोदिअ के कैंप ऑफिस पटपरगंज ले गया वह पे हमने श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया जी को अपनी परेशानी बताना चाहा किन्तु उन्होंने बिना सुने हमें बोले कल मेरे कैंप ऑफिस आ जाओ अगले दिन हमारे वह जाने पर कुछ कार्यवाही नहीं हुई और हमें गार्ड ने ये कह कर भेज दिया की कोरोना की वजह से पब्लिक डीलिंग बंद है किन्तु हमारे सामने से बाकि के और लोगो को अंदर भेजा जा रहा था 3-4 दिन लगातार जाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने के कारण हमारा स्टाफ का एक साथी अगले ही दिन अपने साथ कुछ बैनर लेके आया जिसमे ( I WANT MY JOB BACK IN PANDEMIC) लिखा था उसने हमें बोला की तुम लोग भी यह पकड़ के खड़े हो जाओ ( हम शांति पूर्वक वह पे खड़े थे ) हमने बिना सोचे उसकी बात मानली तभी अंदर से कोई व्यक्ति आया उसने बोलै तुम लोग अपने नाम इस पेपर पे लिखो और जाओ तुम्हारा रिन्यूअल हो जायेगा | कुछ समय बाद जब हमारी रिन्यूअल फाइल सचिवालय से आयी उसमे 36 स्टाफ की जगह सिर्फ 31 स्टाफ का ही नाम आया हम 5 कर्मचारीओ का नाम वह से हटा दिया गया सर हमने वहा पे ना कोई आक्रोश दिखाया और ना ही कोई उत्पात मचाया पीसफुल प्रोटेस्ट करने की सजा (जो की हमारे सविधान में अनुछेद 19 (1)(b) में भी लिखा है ) हमें इस प्रकार दी | पिछले वर्ष कोरोना काल में जहा दिल्ली सरकार ने ही एक आर्डर जारी किया था की कोई किसी को नौकरी से न निकlले किन्तु इन्होने ने हमारे साथ ही ऐसा कर दिया हमने माननीय मंत्री जी ही को अनेको बार माफीनामा भी दिय की हमें वह से भगा दिया जाता था हमने मंत्री जी को पर्सनली मिलके माफ़ी भी मांगी और बताया हमें वापस से रख लिया जाये हम घर में सिर्फ अकेले कमाने वाले है हम अपने घर पालन पोषण नहीं कर पा रहे परन्तु हमारी परेशानी सुनने की जगह उन्होंने हमें ये बोल कर भेज दिया की और प्रदर्शन करलो राजनीती करलो लेकिन सर को ये याद नहीं प्रदर्शन करके ही delhi में आप पार्टी वजूद में आयी थी सर फिर हमने कंस्ट्रक्शन बोर्ड के ही जो मिनिस्टर ऑफिस में सर के साथ रहते है उनसे बात की महीनो तक सॉरी बोलने के बाद उन्हीने कहा मई में दुबारा रिन्यूअल होगा तब तुम तीन लोगो का नाम ऐड करवा दुगा लेकिन ६ महीने इंतज़ार करने क बाद मई में भी हमारा समाधान नहीं हो पाया है हमे दूसरी जगह नौकरी भी नहीं मिल रही है जिसकी वजह से मेरी आर्थिक और मानसिक स्तिथि ख़राब होने लगी है सर आपसे अनुरोध है कृपया इस समस्या का कोई भी समाधान है तो अवश्य बताये आपकी अति कृपा होगी