Demarcation of land in city

मेरे पिताजी तीन भाई थे,उन्होंने कई सारी प्रोपर्टी मिल कर खरीदी थीं, इनमे खेती व सिटी की जमीनें थीं ,दो भाई अब नहीं हैं, मेरे पिताजी जीवित हैं ,काफी साल पहले एक लिखित समझौता हुआ था जिसमे आधा अधूरा बटवारा हुआ था जिसके अनुसार सिटी की जमीन पर तीन हिस्से कर दिए गए पर जमीन तीनो भाइयो के नाम रही खेती भी तीनो के नाम पर है, अब हम बेचना चाहते है पर चचरे भाइयों की नीयत हमारे हिस्से वाली कीमती जमीन पर है और वो बटवारा करना नहीं चाहते ,क्या हम कोर्ट में अपनी जमीन के demarcation के लिए मुकदमा कर सकते हैं वकील कह रहे हैं कि कोर्ट फीस लगेगीजो की लाखों में होगी जो हमारे लिए संभव नहीं है क्या कोई और रास्ता है कृपा कर बताएं