बैंक के द्वारा काफी परेशान किया जा रहा है और क्रेडिट कार्ड को NPA घोसित कर दिया गया है।
मैं बिहार का निवासी हूँ। 2016 में मैं नॉएडा में जॉब करता था तो मुझे अपनी सैलरी बेसिस पर क्रेडिट कार्ड मिला था। जिसे मैं नियमित भुगतान किया था और लिमिट 20000 से 74000 हो गयी। जुलाई 2017 में बिहार में संविदा पर सरकारी जॉब किया उस दिन से सितम्बर 2018 तक किश्त नियमित भुगतान किया लेकिन सितम्बर 2018 से अभी तक (फरवरी 2019 ) बिहार सरकार के द्वारा वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण क्रेडिट कार्ड की क़िस्त का भुगतान नहीं कर पाया जिसके कारण बैंक ने NPA घोसित कर दिया। अब बैंक मुझे बार बार कॉल कर रही है सेटलमेंट करने को लेकिन मेरी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सेटलमेंट भी नहीं कर सकता हूँ जबतक वेतन नहीं मिल जाता। आज बैंक के द्वारा मुझे एक लेटर मिला है मेरे मेल पर जिसमें "Invitation to conciliation as per provisions of Section 62 of the Arbitration and Conciliation Act, 1996 for amicable settlement of outstanding dues on your HDFC Bank Credit Card No.524181XXXXXX4086" जिसके हैडलाइन में ये लिखा हूँ है। कृपया मुझे बताये मैं क्या करूँ मैं काफी तनाव में हूँ।