Right of daughter
मेरे पिता ने मुझे घर बनाने के लिए जमीन दिया जो gift के रूप में registry है. ये जमीन मुझे प्लाट के पीछे से दिया गया था.आगे का जमीन मौखिक रूप में दिया गया था जो मैं आने जाने के लिए इस्तेमाल करती हु.मै यहां 5 सालो से घर बना कर रह रही हु.पीछे का जमीन 7 धुर है जो कि गिफ्ट है जिसमे मैन 2014 में घर बनाई थी और आगे का जमीन जो कि 3 धुर है जो मैं रास्ते मे use करती हूं और मुझे मौखिक रूप में दिया गया था.2017 में मेरे भाई ने इस जमीन को अपनी wife के नाम gift registry करवा लिया.मै 3 बहन और 1 भाई हु.मेरे पिताजी ने इस जमीन को registry अपने बहु के नाम कर दिए.जब मुझे पता चला तो मैंने registry के 3 महीने के अंदर partition suit कर दी.मेरे भाई ने मुझे बिना रास्ता दिए टोटल 3 धुर जमीन regirty किया. अब मेरा भाई उस जमीन पर घर बनाने की कोशिश कर रहा है बिना रास्ता दिए हुए.मैन धारा 44 जो जमीन पर लगता है तो फ़ाइल किया है लेकिन ये court की प्रक्रिया से गुजरने में टाइम लगेगा.अगर ये उसके पहले वहां घर बना लेता है तो मैं इससे बचने के लिए क्या करूँ.ये सारी property मेरे दादाजी के नाम से है.लोकल police बोलती है कि मेरा भाई वहां घर बना सकता है क्योंकि उसके wife के नाम से property है. जबकि मैने इस जमीन पर partition case कर रखा हैं.मेरे सारे रिश्तेदार मेरे भाई से मिले हुए है.local administration भी उसी का साथ दे रहा हैं. अगर ओ घर बना लेता है तो मेरा रास्ता भी बंद हो जायेगा. अब मुझे इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए.
क्या partition suit होने के बावजूद ओ उस जमीन पर घर बना सकता है?
क्या partition suit के आधार पर police वहाँ घर बनाने से रोक नही सकती?
क्या ये 3 धुर का registry legal हैं.
इन सब problem से बचने का सही रास्ता बताईये ताकि कोर्ट के फैसला आने तक वहां कोई काम न हो