Epfo fund

मेरे परिवार में मैं और मेरा 8 साल का बेटा है और widow सास है ।मेरे पति के देहांत के बाद epfo fund me nominee का भी देहांत हो गया है । इस फण्ड पे मेरी widow सास ने भी dependency के आधार पर claim किया है । जबकि उनके स्वर्गीय पति और उनके नाम पर सयुंक्त रूप से 6 एकर कृषि योग्य जमीन है जिससे बो धन अर्जित करते है और मेरे पति ने 12 लाख का पालिसी बांड जिसमे मेरी सास nominee है । इसके अलावा उनका छोटा बेटा जो 29 साल का है।तो क्या मेरी सास epfo fund पर claim की हकदार है।