हम ने एक प्रॉपर्टी देखी है फ्लैट जिसकी कीमत 23,00,000 लाख है
पर जिसकी प्रॉपर्टी हम ले रहे है वो हमारा खुद लोन करा रहा है पर हमने प्रॉपर्टी इसी बेस पर हा की थी कि लोन कराएगा तो ही लेंगे, नही तो नही लेंगे , वो खुद बैंक में है ओर हमसे 50000 टोकन अमाउंट ले लिया और सेल aggrement बनवा दिया कि अगर 3 month मैं हम उसे पूरा पैसा नही देते तो 50000 जब्त हो जाएगा मतलब खत्म हो जाएगा , ओर हमने कहा था 50000 हम इसलिए दे रहे है टोकन कह कर दिया था कि अगर लोन नही होता तो वापिस देगा , पर उसने सेल aggrement मैं ऐसा लिखवा दिया और बोल रहा है कि कोई दिक्कत नही मैं दे दूंगा पैसा पर मुजे विश्वास नही हो रहा उसकी बात पर मैंने कहा एक एफिडेविट बनवा दो इस बात का तो बनवा नही रहा बोल रहा है मैं दे दूंगा प्लीज हेल्प कीजिये आप हमारी हमने बड़ी मुश्किल से पैसा arrange किया है देने के लिए क्या करे और पहले बोलै उसने लोन कराने के पैसा नही लगेगा पर अब मांग रहा है हम बहुत परेशान है मेरे हस्बैंड paralysis पेशेंट्स है प्लीज हेल्प कीजिये