Advice

सेवा में निवेदन यह है कि मेरा नाम राजेश शर्मा है और में forदिल्ली 110095 में रहता हूं।मेरी पत्नी ने दिनाँक 08/06/2018 को अपने मायके (दादरी)में जाकर मेरे ओर मेरे परिवार के लोगो के खिलाफ महिला थाना सेक्टर 39 नोएडा में एक झूठी शिकायत दर्ज कराई जिसमे उसने मेरे परिवार के ऊपर बहुत संगीन आरोप लगाए जैसे कि मुझे 02 लाख रुपये दहेज में लाने के लिए परेशान किया जाता है।मेरे जेठ ओर मेरे ससुर की मुझ पर गंदी नजर है वो अकेले में मुझसे छेड़खानी करते है। इस संदर्भ में दोनों पक्ष 12/06/2018 ओर 27/06/2018 को थाने में मौजूद थे मेरी पत्नी की मंशा परिवार से अलग मकान लेके रहने की थी अतः मेने स्वीकार कर लिया और दोनो पक्ष भी राजी हो गए। जब मेने 12/06/2018 को थाने में अपनी पत्नी से पूछा कि यह शिकायत तुमने लिखी है तो वह मुकर गई और जब मैने उससे पूछा कि इसमें क्या लिखा है तुमको पता है तो उसने कहा कि मुझे नही पता इसमे क्या लिखा है ये शिकायत मेरे पापा के दोस्त ने लिखी है जोकि पेशे से एक वकील है मेने तो बस उनके कहने पर साइन किये थे।जब मैने वो शिकायत अपनी पत्नी को पढ़कर सुनाई तो उसे अचम्भा हुआ ओर उसने उस वकील से पूछा जोकि उस समय थाने में मौजूद था कि आपने यह सब क्यों लिखा मेरे ससुराल वाले ऐसे नही है तो वकील ने जवाब दिया कि पुलिस से कार्यवाही करानी है तो यह सब लिखना पढ़ेगा। यह सब मेरी सास ओर मेरे साले का किया धरा है।क्या में अपने साले ओर अपनी सास पर दिल्ली में किसी तरह का मुकदमा अथवा पुलिस में शिकायत कर सकता हूं|इस बाबत मेने अपनी पत्नी से एक माफीनामा लिखवा लिया है उसमें लिखा है ये सारी शिकायत फर्जी है ओर में ये सब होश ओर हवास में लिख रही हु मुझ पर किसी तरह का दबाव नही है। Rajesh Sharma Delhi,110095.