Private pate
Sir,
My name is khushbu kumari , i belong to village-Shyampur, Po-Basudeopur Dist-muger bihar and my phone no. is [deleted].
समस्या: मेरे पिता के नाम से 1987 में 01 कट्ठा जमीं एवं 05 फीट रास्ता रजिस्ट्री में अंकित है . यह जमीं मेरे पापा को उनके दादा ने बेचीं थी. पापा के पास पहले उतने पैसे नही थे कि वह अपना जमीं और रास्ता seprate कर पाए तथा बच्चे व छोटे थे इसलिए कोर्ट नही गए . जिस कारण से उनके चचेरे भाइयो ने गली अपने माकन का दरवाजा खोल लिया तथा छत निकल लिया. इतने पर व सब साथ रहते थे लेकिन जब आज के दिन पापा अपना माकन बना रहे तो इसमे उनके चचेरे भाई रुकावट डाल रहे है. हमे न ही छत निकलने दे रहे और न ही bike चढाने के लिए स्लोप बनाने दे रहे है. और धामकि देते है कि गली उनका है और वो हमव सिर्फ चलने देंगे और कुछ नही करने | मुझे आपसे सलाह चाहए कि क्या पापा अपने माकन का छत नही निकल सकते और दूसरा ये कि स्लोप बना सकते है कि नही | क्योकि पापा कि जमीं पीछे है और गली मुख्य रोड से ऊँचा है इसलिए माकन को ऊँचा करना परेगा| कृपया हमे सलाह चाहए हम कैसे अपना छत और स्लोप बना सकते है. थाना एवं समाज से हमे कोई मदद नही मिली इस स्थिति में हम क्या करे जबकि जमीं और 05 फिट रास्ता मेरे पापा के नाम पर रजिस्ट्री है.