मेरे परिवार में मेरी पत्नी का स्वर्गवास हो चूका है, और में भी वृद्धावस्था की ओर हुI मेरी एक शादीसुदा पुत्री एवं एक शादीसुदा पुत्र हैं, यही मेरा परिवार हैI अब में एक वसीयत बनाना चाहता हुI
उसमे आप मेरी मदद करे -
1.मेरे पास एक भवन एवं एक दुकान वसीयत के माध्यम से मुझे अपने पिताजी के स्वर्गवास पश्चात मिली हैं, जिस वसीयत को मेने प्रोबेट करा लिए था Iचूँकि यह सम्पत्ति मेरे पिताजी को उनके पिताजी से मिली थी व उनके पिताजी ने यह सम्पत्ति अपने रुपयों से खरदी थी (a) क्या यह सम्पत्ति पैतृक सम्पत्ति कहलाएगी? या फिर मेरी खुद की सम्पत्ति कहलाएगी जिसे में किसी को भी अपने अनुसार दे सकू ?
2.में अपने पुत्र व पुत्री के बीच बराबर का हिस्सा नहीं करना चाहता हु, पुत्र को ज्यादा व पुत्री को कम हिस्सा देना चाहता हुI
(A) क्या ऐसा में कर सकता हु ?
(B) क्या ऐसा करने से मेरे मरने के बाद मेरी पुत्री कोर्ट में इस आधार पर यह वसीयत ख़ारिज करा पाएगी की बराबर का हिस्सा नहीं
मिला?
(C) अगर हाँ तो कैसे में अपने पुत्र को ज्यादा हिस्सा दे सकता हु?
3. चूँकि में अपनी पुत्री को कम हिस्सा देना चाहता हु और पुत्र का पक्ष मजबूत रखना चाहता हु, इसीलिए में पुत्री की शादी के समय एवं शादी के बाद समय समय पर उसे जो धन एवं सोने के जेवरात दिए हैं, उसका जिक्र अपनी वसीयत करना चाहता हूँI क्या में ऐसा कर सकता हु और क्या इसका कोई उपयोग कोर्ट में पुत्री को दिए गए कम हिस्से की भरपाई के तोर पर हो पायेगा?
4. में अपनी पुत्री को कुछ संपत्ति शर्त के साथ देना चाहता हु कि मेरी पुत्री को दी जा रही सम्पत्ति को वो न तो बेचेंगी और न ही किसी भी प्रकार से किसी और को हस्तानांतरित करेंगी और पुत्री के मरने के पश्चात वह संपत्ति भी मेरे पुत्र की हो जायेगी क्या में वसीयत में ऐसा लिख सकता हु? क्या यह शर्ते मानने के लिए पुत्री बाध्य होगी?
5.में इसके साथ साथ यह भी लिखना चाहता हूँ कि मेरे मरने के पश्चात मेरी पुत्री मेरे पुत्र से कुछ रूपए प्रति माह लेती रहेगीI क्या में वसीयत में ऐसा लिख सकता हु? क्या यह शर्ते मानने के लिए पुत्र बाध्य होगा?
6.क्या में इस प्रकार के पैराग्राफ अपनी वसीयत में लिख सकता हु ?
"मेरी पुत्री की शादी में और शादी के बाद समय समय पर मेरे द्वारा मेरी पुत्री b को लगभग 15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपए) और अपने सम्पूर्ण पुस्तैनी जेवरात करीब 500 ग्राम (पांच सौ ग्राम) वजन के सोने के जेवरात पुत्री b को दिए, इस कारण में अपनी पुत्री को सिर्फ १२३४५ वर्गफुट जगह रहने के लिए दे रहा हूँ, वह इस भाग का प्रयोग अपने जीवनकाल तक सिर्फ रहने के लिए करेंगी एवं उन्हें यह अधिकार नहीं होगा कि वह इस सम्पत्ति को किसी को भी किसी भी प्रकार से हस्तांतरित, अनबंधित, विक्रय, दान, बधंक अथवा अन्य किसी प्रकार से हस्तान्तारित कर सके। चूँकि मेरी पुत्री अपने भाई a के पास अपना जीवन यापन निर्वाह कर रही हैं इसलिए मेरी पुत्री मरने के पश्चात उनको रहने के लिए दिए गए भाग के स्वामी मेरा पुत्र a होगा।"
7.क्या में इस प्रकार से कोई शर्त इस वसीयत में लिख सकता हु?
"यह है कि मेरी पुत्री b अपने भाई a से अपना जीवन-यापन चलाने के लिए 4000/- (चार हज़ार रूपए) प्रति माह प्राप्त करती रहेंगी। "
8. क्या में इस प्रकार से कोई शर्त इस वसीयत में लिख सकता हु?
"अगर मेरी पुत्री अपने पति से अलग मेरे घर में अपने भाई के साथ निवास करती हैं तो पुत्री के जीवन यापन का खर्चा मेरा पुत्र उढ़ायेगा?"
Asked 3 years ago in Property Law
Religion: Hindu
I had bought a property in the name of myself and my wife, now the wife has passed away and I had registered the name of my son in the nominee of the registry(sale deed), now my questions are---
1) Will this property now be considered completely mine alone Or will all three of us (Husband, Son, and Daughter) have the equal right on the share of my late wife?
2) I want to give part of both myself and my late wife to my son through bequeath, Can I have a right to make a such will?
3) so if I make a will in this way, my daughter's rights will end or will remain same in the share of my wife?
4) Any other way in which I give my and my wife's share to my son and abolishing the rights of the daughter?
For reference to your given answer
a) so, I can give more or less property received by will to anyone according to me but I have to give valid reason for this on will, then what reason should be given by me? or can you give some example?
b) for Advocate T Kalaiselvan
in reference with the given answer of 4th question by you -
"4. This may not be practical, if challeng will my wife's share be divided among all of us (I, my daughter and son)ed, the court may nullify the Will as there's no clarity or valid reason to bequeath the property in the manner what you have mentioned now, it may lead to legal complications when the disappointed daughter disputes the bequest in a lawsuit."
----i) So this bequeath will be completely nullified, i.e. nothing will be applicable from it? or else only this condition will be invalid?
ii) Can you tell how this condition should be written in the will that the property is being given to the daughter only for living, she cannot sell it
Asked 3 years ago